इस मामले में एक ऑडियो और वॉट्सऐप चैट वायरल हुआ है। पौड़ी जिले के एसएसपी ने इसके बारे में कहा कि प्रथम दृष्टया यह व्हाट्सऐप चैट और ऑडियो अंकिता का लग रहा है। इसकी फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी। बताया जा रहा है कि अंकिता के एक फ्रेंड ने यह व्हाट्सऐप चैटिंग भेजी थी।
खबरों के अनुसार वॉट्सऐप चैट से कई चीजों का खुलासा हो रहा है। माना जा रहा है कि इससे वंतरा रिजार्ट को लेकर कई चीजें निकलकर सामने आई हैं। चैट से पता चल रहा है कि किस तरीके से अंकिता को वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था। उसे यह कहा जा रहा था कि गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस दो और 10000 रुपये भी मिलेंगे। वॉट्सऐप चैट में किस तरीके से वंतरा रिजॉर्ट में स्पा ट्रीटमेंट देने के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस देने की बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक वीवीआइपी गेस्ट आ रहा है और उसको एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए। वॉट्सऐप के मुताबिक अंकिता कह रही है कि इस रिजॉर्ट में परेशानी हो रही है।
अंकिता मर्डर केसः मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य को BJP ने पार्टी से निकाला, डिप्टी चेयरमैन भाई पर भी गिरी गाज
अंकिता हत्याकांड मामले में भड़के स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में आग लगी। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के पीछे अचार बनाने की फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री आरोपी पुलकित आर्य की बताई जा रही है। लोगों ने पहले यहां तोड़फोड़ की और फिर फैक्ट्री को आगे के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार में भी तोड़फोड़ कर दी।