scriptअंकिता हत्याकांड : एक्शन में उत्तराखंड सरकार, ऋषिकेश में पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM बोले – दी जाएगी कड़ी सजा | Uttarakhand government in action in Ankita murder case, bulldozers run at Pulkit Arya's resort in Rishikesh, CM Pushkar Singh Dhami said - strict punishment will be given | Patrika News
राष्ट्रीय

अंकिता हत्याकांड : एक्शन में उत्तराखंड सरकार, ऋषिकेश में पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM बोले – दी जाएगी कड़ी सजा

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर हुई। CM ने कहा है कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी जा दी जाएगी।

Sep 24, 2022 / 09:15 am

Abhishek Kumar Tripathi

uttarakhand-government-in-action-in-ankita-murder-case-bulldozers-run-at-pulkit-arya-s-resort-in-rishikesh-cm-pushkar-singh-dhami-said-strict-punishment-will-be-given-1.jpg

Uttarakhand government in action in Ankita murder case, bulldozers run at Pulkit Arya’s resort in Rishikesh, CM Pushkar Singh Dhami said – strict punishment will be given

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की गई है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद BJP नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर चला है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि CM के आदेश के बाद आरोपी पुलकित आर्य के ऋषिकेश स्थिति वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला है।
वहीं अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने यह आदेश जिलाधिकारियों को दिया है, जिसमें कहा है कि जो भी रिजॉट अवैध बने हुए हैं या फिर अवैधानिक रूप से चलाए जा रहे हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
जघन्य अपराधों के लिए दी जाएगी कड़ी सजा, चाहे अपराधी कोई भी हो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस काम कर रही है। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे अपराधी कोई भी हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस के कर्मचारियों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है। वहीं इन कर्मचारियों के खिलाफ की गई शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा है।
 
गुस्साएं लोगों ने आरोपियों को जमके पीटा, फाड़े कपड़े
अंकिता भंडारी की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जमके गुस्सा देखने को मिला। CCTV फुटेज और सर्विलांस से जुड़ी हुई जानकारी लेने के बाद जब पुलिस आरोपियों को पकड़कर ले जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की जीप को रोक लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों को जमके पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

यह भी पढ़ें

5 दिन से लापता रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट के मर्डर का हुआ खुलासा, भाजपा नेता का बेटा निकला मुख्य आरोपी

 
uttarakhand-government-in-action-in-ankita-murder-case-bulldozers-run-at-pulkit-arya-s-resort-in-rishikesh-cm-pushkar-singh-dhami-said-strict-punishment-will-be-given-.jpg
ऋषिकेश में चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव
ऋषिकेश के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंकिता भंडारी का शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक के भाई और पिता मेरे साथ थे, जिन्होंने शव की शिनाख्त की है। यह शव ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1573524645567172608?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / अंकिता हत्याकांड : एक्शन में उत्तराखंड सरकार, ऋषिकेश में पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM बोले – दी जाएगी कड़ी सजा

ट्रेंडिंग वीडियो