राष्ट्रीय

UPI Payment: बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI पेमेंट, बस याद रखना होगा ये सीक्रेट कोड

UPI Payment: UPI पेमेंट वैसे तो इंटरनेट की मदद से किया जाता है, लेकिन कई बार लोग यूपीआई पेमेंट करते समय खराब इंटरनेट से परेशान रहते हैं। इसी को देखते हुए National Payments Corporation of India (NPCI) ने कुछ दिनों पहले ही बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने की सुविधा शुरू की।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 02:45 pm

Paritosh Shahi

UPI Payment: पहले के ज़माने में लोग घर से निकलने से पहले कैश का इंतजाम कर के निकलते हैं। एटीएम और बैंकों में कैश निकालने के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी। अगर आपके पास 500 रुपए का नोट हो तो किसी दुकान से आप कोई कम दाम का सामान आसानी से नहीं खरीद सकते थे क्योंकि दुकानदार छुट्टे पैसे देने में आनाकानी करते थे। हालांकि आज के डिजिटल ज़माने में लोगों को इन सभी झंझटों से छुटकारा मिल गया है। अब लोग ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं। शॉपिंग हो, कुछ ऑर्डर करना हो या किसी को गिफ्ट करना हो आजकल सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं। UPI Payment Service के कारण पैसों के लेनदेन में भी काफी सरलता आई है। अब लोग बेहद सरल स्टेप को फॉलो कर रिटेल शॉप से लेकर मॉल तक में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हमारे देश में UPI की शुरूआत 2016 में हुई थी।

भारत डिजिटल लेनदेन में विश्व में सबसे आगे

ग्लोबल पेमेंट्स हब पेसिक्योर के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू डिजिटल भुगतान समाधान ने प्रति सेकंड 3,729.1 लेनदेन संसाधित किए। यह 2022 में पंजीकृत प्रति सेकंड 2,348 लेनदेन की तुलना में 58 प्रतिशत की वृद्धि है। इसने लेनदेन की संख्या में चीन के अलीपे, पेपैल और ब्राजील के पीआईएक्स को पीछे छोड़ दिया। भारत डिजिटल लेनदेन में विश्व में सबसे आगे है, जहां 40 प्रतिशत से अधिक भुगतान डिजिटल रूप से किए जाते हैं और इनमें से अधिकांश के लिए यूपीआई का उपयोग किया जाता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सीईओ दिलीप असबे के अनुसार, क्रेडिट ग्रोथ के कारण यूपीआई में अगले 10-15 सालों में 100 बिलियन ट्रांजेक्शन को छूने की क्षमता है। यूपीआई पर क्रेडिट पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और कुछ ही हफ़्तों में विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया के आधार पर केंद्रीय बैंक अब “यूपीआई और रुपे को सही मायने में वैश्विक” बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

जानिए कैसे बिना इंटरनेट होगा पेमेंट

UPI पेमेंट वैसे तो इंटरनेट की मदद से किया जाता है, लेकिन कई बार लोग यूपीआई पेमेंट करते समय खराब इंटरनेट से परेशान रहते हैं। इसी को देखते हुए National Payments Corporation of India (NPCI) ने कुछ दिनों पहले ही बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने की सुविधा शुरू की थी। ऐसे में अगर आप भी बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं वो अब संभव है। बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के लिए बस आपको एक सीक्रेट कोड याद रखना है, जिसके साथ आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

UPI पेमेंट: याद रखें ये कोड

बिना इंटरनेट अगर आप यूपीआई पेमेंट करना चाहते है तो आपको बस एक कोड याद होगा। ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपको कोड ‘*99#’ याद रखना होगा। इस कोड को अपने फोन के डायल पैड पर टाइप करें और कॉलिंग वाला बटन दबा दें। फिर मोबाइल डिस्प्ले पर आपको वेलकम टू *99# का मैसेज आएगा। मैसेज के साथ Ok दिखाई देगा जिसको टैप करने के बाद अगले पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें सेंड मनी (Send Money), रिक्वेस्ट मनी (Request Money), चेक बैलेंस (Check Balance), माय प्रोफाइल (My Profile), पेंडिंग रिक्वेस्ट (Pending Request), ट्रांजेक्शन (Transaction) और UPI PIN शामिल हैं।
इसके बाद अगर आपको कहीं पेमेंट करना है तो रिक्वेस्ट मनी वाले आप्शन चुनिए। फिर आपको Mobile Number, UPI ID आदि विकल्प में मिलेंगे। इनमें से किसी एक को चुनकर आगे बढ़ें। फिर आपको जिसे UPI पेमेंट करना है उसकी डिटेल्स भरिये। डिटेल्स भरने के बाद अगले पेज पर जाना है जहां पर आपको अपना UPI पिन दर्ज करना है। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप बिना इंटरनेट के ही ऑफलाइन तरीके से यूपीआई पेमेंट सर्विस का लाभ उठा सकेंगे।

Hindi News / National News / UPI Payment: बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI पेमेंट, बस याद रखना होगा ये सीक्रेट कोड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.