दो सीट हुई थी खाली
बता दें कि बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थी। पाटलीपुत्र से राजद की मीसा भारती (Misa Bharti) के सांसद बनने पर उनकी सीट खाली हुई थी। वहीं नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) के सांसद बनने पर उनकी भी राज्यसभा सीट खाली हुई थी। इन दोनों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है और राजद को एक सीट का नुकसान हुआ है।
दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
विधानसभा में सर्टिफिकेट लेने के बाद मनन मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। वहीं राज्यसभा का सर्टिफिकेट लेने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) की भी जमकर तारीफ की। उपेंद्र कुशवाहा को मीसा भारती की सीट से राज्यसभा भेजा है। उपेंद्र कुशवाहा 4 साल तक राज्यसभा में रहेंगे। वहीं मनन मिश्रा को विवेक ठाकुर की सीट से राज्यसभा भेजा गया है। मनन मिश्रा 2 साल तक राज्यसभा में रहेंगे।