script15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या हैं दिशा निर्देश | Union Health Ministry Issues Guidelines For COVID19 Vaccination Of Children and Precaution Dose | Patrika News
राष्ट्रीय

15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या हैं दिशा निर्देश

सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान को और गति देने की तैयारी में जुटी है। नए वर्ष से टीकाकरण का नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दूसरी डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी। सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।

Dec 27, 2021 / 07:51 pm

धीरज शर्मा

Union Health Ministry Issues Guidelines For COVID19 Vaccination Of Children and Precaution Dose
नई दिल्ली। कोरोना से जंग के बीच ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जनवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण का नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 3 जनवरी से जहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके की पहली डोज लगाई जाएगी, जबकि हेल्थ वॉरियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे। ऐसे में वैक्सीनेशन के इस नए कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार के मुताबिक हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें 10 जनवरी से कोरोना की एक और डोज प्रदान की जाएगी। यह प्रिकाशन डोज कहलाएगी।
सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान को और गति देने की तैयारी में जुटी है। यही वजह है कि नए वर्ष से टीकाकरण का नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दूसरी डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी। सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।

यह भी पढ़ेँः 15-18 साल के टीन एजर्स को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज : PM Modi


नए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर गाइडलाइन


– स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इन सभी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी

– गाइडलाइन के मुताबिक, जिन लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगे कम से कम 9 महीने हो गए होंगे उन्हें ही कोविन सिस्टम पर प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य माना जाएगा।

– सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।

– कोविन सिस्टम से भेजा जाएगा एसएमएस, योग्य लाभार्थियों की प्रिकॉशन डोज का समय आने पर उन्होंने कोविन सिस्टम की ओर से ही संदेश भेजा जाएगा।

– वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन या सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं।

– प्रिकॉशन डोज लेने वालों को वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट में इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़ेँः बेकाबू भीड़ और Omicron के खतरे के बीच केंद्र ने राज्यों को लिखी चिठ्टी, क्या देश में फिर लगेगा लॉकडाउन?



वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों के लिए


– 15 से 18 वर्ष वाले किशोरों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

– दूसरे शब्दों में समझें तो जिन भी लोगों का जन्म 2007 से पहले हुआ है, वो टीके के लिए पात्र माने जाएंगे।

– लाभार्थी खुद ही रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से किसी के Cowin App पर पहले से बने अकाउंट से भी या फिर अपना एक नया अकाउंट बनाकर।

– नए अकाउंट के लिए उन्हें किसी यूनीक नंबर से रजिस्टर करना होगा। यह सुविधा फिलहाल सभी नागरिकों के लिए दी गई है।

– इस तरह के लाभार्थी टीकाकरण केंद्र पर भी सत्यापन कराकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

– इस तरह के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का विकल्प सिर्फ कोवाक्सिन है, क्योंकि 15-17 आयु वर्ग के लिए फिलहाल सिर्फ इसी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

Hindi News / National News / 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या हैं दिशा निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो