scriptमर्डर के बाद पीठ पर लिखता था ‘धोखेबाज’, समलैंगिक शख्स ने 11 लोगों के साथ संबंध बनाकर की हत्या | gay man had relations with 11 people killed After murder Punjab brutal crime | Patrika News
राष्ट्रीय

मर्डर के बाद पीठ पर लिखता था ‘धोखेबाज’, समलैंगिक शख्स ने 11 लोगों के साथ संबंध बनाकर की हत्या

Murder News: पंजाब के रोपड़ जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के ऊपर 18 महीने में 11 लोगों की हत्या करने का आरोप है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 05:30 pm

Akash Sharma

Punjab Crime

Punjab Crime

Murder News: पंजाब के रोपड़ जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के ऊपर 18 महीने में 11 लोगों की हत्या करने का आरोप है। गिरफ्तार युवक की पहचान होशियारपुर जिले में गढ़शंकर के चौरा गांव निवासी राम सरूप ऊर्फ सोढ़ी 32 साल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोढ़ी ने कुछ लोगों का कपड़े से गला घोंटकर हत्या की है, जबकि कुछ को पीट-पीटकर मारा है। कुछ पीड़ितों को ईंट से कुचला गया था। पुलिस आरोपी सोढ़ी को काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान सभी हत्याओं की बात कबूली है। इसमें से 5 की पुष्टि हो चुकी है।

चौंकाने वाला कारण आया सामने

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह महल ने बताया कि आरोपी युवक सोढ़ी शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं। लेकिन समलैंगिक होने के कारण उसके परिवार ने 2 साल पहले उसे घर से भगा दिया था। हत्या करने के लिए आरोपी सड़क पर चलते पुरुषों से लिफ्ट मांगकर उनको अपने झांसे में लेता। इसके बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनकी हत्या कर देता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोढ़ी शारीरिक संबंध बनाने से पहले रकम तय करता था, जिसके न मिलने पर वह हत्या करता था। मृतकों में सिर्फ पुरुष ही हैं। आरोपी की मेडिकल जांच भी की जाएगी ताकि उसमें HIV संक्रमण के संदेह की पुष्टि की जा सके।

मृतक पीठ पर लिखा मिला ‘धोखेबाज’

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि अभी तक होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब में 1-1 और रोपड़ में 3 हत्याओं का पता लगाया जा चुका है। अन्य केस में जांच जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक पूर्व सैनिक की भी हत्या की थी, जो सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। आरोपी ने पूर्व सैनिक की पीठ पर “धोखेबाज” लिखा था। इसी तरह उसने एक टोल प्लाजा पर चाय पिलाने वाले और ट्रैक्टर मकैनिक की हत्या की थी। मृतकों में सिर्फ पुरुष शामिल हैं।

Hindi News / National News / मर्डर के बाद पीठ पर लिखता था ‘धोखेबाज’, समलैंगिक शख्स ने 11 लोगों के साथ संबंध बनाकर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो