राष्ट्रीय

Union Budget 2025: संसद के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण कौनसा है?

Union Budget 2025: बजट सत्र 2025 की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया जाएगा।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 07:14 am

Akash Sharma

Historical Budget Speech

Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट होगा, इससे पहले वे एक अंतरिम और छह नियमित बजट पेश कर चुकी हैं। निर्मला सीतारमण से पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश करके रिकॉर्ड बनाया था। आइए भारतीय इतिहास के सबसे लंबे और सबसे छोटे बजट भाषणों पर नज़र डालते हैं-

इतिहास का सबसे लंबे बजट भाषण

2020-2021 निर्मला सीतारमण : 2 घंटे 42 मिनट

देश के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण निर्मला सीतारमण ने दिया। निर्मला सीतारमण का 2020 में दो घंटे, 42 मिनट का भाषण सुबह 11 बजे से दोपहर 1:40 बजे के बीच दिया गया। इस भाषण में उन्होंने LIC के IPO और नई आयकर प्रणाली सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। हालांकि, निर्मला सीतारमण भाषण पूरा नहीं कर पाईं, क्योंकि वह बीमार थीं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी ओर से लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतिम दो पैराग्राफ पढ़कर स्पीच कंप्लीट की।
2019–20 निर्मला सीतारमण: 2 घंटे और 17 मिनट

निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2020 का भाषण 2019 में वित्त मंत्री बनने के बाद उनका दूसरा सबसे लंबा बजट भाषण था। 2019 में उनके पहले बजट भाषण में दो घंटे 17 मिनट का समय लगा, जिसने एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस बजट में Income Tax रिटर्न की प्री-फाइलिंग और MSME लाभ की शुरुआत की गई।
2003-2004 जसवंत सिंह: 2 घंटे 13 मिनट

जसवंत सिंह ने 2003 के अपने बजट भाषण के दौरान दो घंटे तेरह मिनट तक स्पीच दी। अपने संबोधन के दौरान सिंह ने आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग, कुछ वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क में कमी और सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) की वकालत की।
2014-2015 अरुण जेटली: 2 घंटे 10 मिनट

केंद्रीय बजट 2014 में सरकार ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थापित किए जाएंगे, रक्षा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ाकर 49% किया जाएगा, और Tax छूट स्लैब को ₹ 2 लाख से बढ़ाकर ₹ 2.5 लाख किया जाएगा। दो घंटे और दस मिनट के संबोधन में अरुण जेटली ने बजट पेश किया।
इसके अलावा, यदि हम शब्द संख्या पर विचार करें तो सबसे लंबा बजट भाषण 18,700 शब्दों का था, जो पूर्व वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में बजट प्रस्तुत करते हुए दिया था।

इतिहास का सबसे छोटा बजट भाषण

पूर्व वित्त मंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने लगभग 800 शब्दों के साथ 1977-1978 के अंतरिम बजट के लिए अब तक का सबसे छोटा भाषण दिया।
ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के भाषण से पहले आप समझ लें इन 10 शब्दों के मायने, बजट समझने मे होगी बेहद आसानी

31 जनवरी 2025 से होगी सेशन की शुरुआत

परंपरा के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया जाएगा। अगर आप आसान भाषा में बजट समझना चाहते हैं तो आप Patrika.com पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां हम आपको सरल भाषा में बजट से जुड़ी सारी जानकारियां देगें। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए खुला रहेगा।

Hindi News / National News / Union Budget 2025: संसद के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण कौनसा है?

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.