अस्पताल में हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, मृतका अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी। उसने कमरे के अंदर खुद पर डाला और खुद को आग लगा ली। इसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी पिछले छह साल से अपने चाचा और चाची के साथ रह रही थी।चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’
पुलिस ने जब्त की पेन ड्राइव
पुलिस ने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक पेन ड्राइव जब्त की है। एचएएल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मृतका के चाचा और चाची उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।Hindi News / National News / ब्लैकमेल करते थे चाचा-चाची, महिला इंजीनियर ने खुद आग लगाकर दे दी जान