राष्ट्रीय

ब्लैकमेल करते थे चाचा-चाची, महिला इंजीनियर ने खुद आग लगाकर दे दी जान

Female engineer suicide: एक 24 साल की महिला इंजीनियर ने एक होटल के कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि उसके चाचा और चाची कथित तौर पर उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो के जरिए उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रहे थे।

बैंगलोरJan 17, 2025 / 12:04 pm

Shaitan Prajapat

Female Engineer Suicide: बेंगलुरू में एक 24 साल की महिला इंजीनियर ने एक होटल के कमरे में खुद को आग लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसके चाचा और चाची कथित तौर पर इं​जीनियर को उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने इस सुसाइड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुरुवार शाम को कुंदलाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास राधा होमटेल में खुद को आग लगा ली, जब उसके चाचा ने उसे वहां मिलने के लिए मजबूर किया।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए व्हाइटफील्ड के पुलिस उपायुक्त शिवकुमार गुनार ने बताया कि महिला होटल के कमरे में जाना नहीं चाहती थी, जहां उसके चाचा उसका इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चाचा ने मृतका के माता-पिता को उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने धमकी दी। इसके बाद मृतका ने मजबूरी में इतना बड़ा कदम उठाया।

अस्पताल में हुई मौत

पुलिस के मुताबिक, मृतका अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी। उसने कमरे के अंदर खुद पर डाला और खुद को आग लगा ली। इसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी पिछले छह साल से अपने चाचा और चाची के साथ रह रही थी।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’


पुलिस ने जब्त की पेन ड्राइव

पुलिस ने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक पेन ड्राइव जब्त की है। एचएएल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मृतका के चाचा और चाची उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Hindi News / National News / ब्लैकमेल करते थे चाचा-चाची, महिला इंजीनियर ने खुद आग लगाकर दे दी जान

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.