देवर से शादी के लिए दो भाभियों में जमकर मारपीट
यह मामला नालंदा के हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस का है। यहां एक देवर से शादी के लिए दो भाभियों में जमकर मारपीट हुई। इसी भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
तीसरे बेटे की नहीं हुई थी शादी
दोनों महिलाएं हिलसा के मलावां गांव की रहने वाली हैं। इनके ससुर महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा सुबोध कुमार और मंझला बेटा मैनेजर पासवान है। सबसे छोटे बेटे का नाम हिरेंद्र पासवान हैं। दोनों बड़े बेटों की शादी पहले ही हो चुकी है और छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है उसकी शादी नहीं हुई।
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
वो सिर्फ मेरा है…
पिछले दिनों महेंद्र के मंझले बेटे मैनेजर की मौत हो गई। इसके बाद उसकी विधवा की घरवाले हिरेंद्र से शादी की बात करने लगे। इसी सिलसिले में वह दोनों हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस पहुंचे। इसी बीच महेंद्र की बड़ी बहू भी वहां पहुंच गई और कहने लगी कि देवर हिरेंद्र से वह खुद शादी करेगी। वह हिरेंद्र के हिस्से की संपत्ति नहीं बांटना चाहती थी। इसलिए हिरेंद्र की दोनों भाभियों में कैंपस के अंदर जमकर मारपीट हुई। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी सहमति से देवर की विधवा भाभी से शादी करा दी है।