scriptदेवर से शादी के लिए सड़क पर दो भाभियों में हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, जानिए पूरा मामला | Ugly Fight Breaks Out Between Two bhabhi To Marry Brother-In-Law In Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

देवर से शादी के लिए सड़क पर दो भाभियों में हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, जानिए पूरा मामला

बिहार में दो भाभियां अपने एक देवर से शादी करने के लिए सड़क पर भीड़ गईं। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Oct 22, 2023 / 03:32 pm

Shaitan Prajapat

bihar crime news

bihar crime news

हाल ही में बिहार के नालंदा हिलसा जिले में एक अजीबोगरीब घटना घटी जब दो भाभियां अपने देवर से शादी करने के लिए सड़क पर आपस में भिड़ गईं। यह घटना मलामा गांव में हुई जहां दोनों महिलाएं अपने देवर से शादी करने को लेकर बहस करने लगीं। बाद में दोनों और मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। अपनी आंखों के सामने घट रही घटनाओं को देखने के लिए घटनास्थल के पास बड़ी भीड़ जमा हो गई। हस्तक्षेप करने और लड़ाई को रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। आइए जानते पूरा मामला क्या है।

nalanda00.jpg


देवर से शादी के लिए दो भाभियों में जमकर मारपीट

यह मामला नालंदा के हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस का है। यहां एक देवर से शादी के लिए दो भाभियों में जमकर मारपीट हुई। इसी भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

तीसरे बेटे की नहीं हुई थी शादी

दोनों महिलाएं हिलसा के मलावां गांव की रहने वाली हैं। इनके ससुर महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा सुबोध कुमार और मंझला बेटा मैनेजर पासवान है। सबसे छोटे बेटे का नाम हिरेंद्र पासवान हैं। दोनों बड़े बेटों की शादी पहले ही हो चुकी है और छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है उसकी शादी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज



वो सिर्फ मेरा है…

पिछले दिनों महेंद्र के मंझले बेटे मैनेजर की मौत हो गई। इसके बाद उसकी विधवा की घरवाले हिरेंद्र से शादी की बात करने लगे। इसी सिलसिले में वह दोनों हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस पहुंचे। इसी बीच महेंद्र की बड़ी बहू भी वहां पहुंच गई और कहने लगी कि देवर हिरेंद्र से वह खुद शादी करेगी। वह हिरेंद्र के हिस्से की संपत्ति नहीं बांटना चाहती थी। इसलिए हिरेंद्र की दोनों भाभियों में कैंपस के अंदर जमकर मारपीट हुई। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी सहमति से देवर की विधवा भाभी से शादी करा दी है।

यह भी पढ़ें

गुजरात में नवरात्रि के दौरान हार्ट अटैक का कहर, गरबा खेलते हुए 24 घंटों में 12 की मौत



Hindi News / National News / देवर से शादी के लिए सड़क पर दो भाभियों में हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो