तू व्हीलर ओवरलोडिंग चालान
जैसे आप थ्री व्हीलर या टू व्हीलर में एक तय लिमिट तक सामान या सवारी ले जा सकते हैं। उससे ज्यादा अगर आप ले कर जाते हैं तो फिर आपका चालाना काटा जाता है। वैसे ही टू व्हीलर में ओवरलोडिंग की बात की जाए तो यह नियम सवारी को लेकर है। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक टू व्हीलर पर आप सिर्फ दो लोगों को ही बिठाकर गाड़ी चला सकते हैं। आप दो से ज्यादा लोगों को बिठाते हैं तो फिर आपको ₹1000 तक का चालान भरना पड़ सकता है।ट्रैफिक चालान रेट
इन वजहों से भी कटता है टू व्हीलर का चालान
सिर्फ ओवरलोडिंग यानी दो लोगों से ज्यादा बिठाने पर ही नहीं बल्कि टू व्हीलर को लेकर कई ऐसे कानून है जिनमें आपका चालान कट सकता है। इनमें जो सबसे आम मिस्टेक है वह हेलमेट ना लगाना। बहुत से लोग बिना हेलमेट लगाए ही टू व्हीलर चलाते हुए नजर आते हैं जिसके चक्कर में उनका चालान कट जाता है।सड़कों पर चलने के लिए वाहन के अनुसार एक स्पीड लिमिट तय की गई होती है। इसमें टू व्हीलर भी शामिल है अगर कोई टू व्हीलर अपनी तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलाता है। उस पर ₹2000 तक का चालान किया जा सकता है।