scriptChallan: बाइक या स्कूटी चलाते समय कर दी ये छोटी सी गलती तो भुगतना पड़ेगा भारी-भरकम चालान | two Wheeler challan for overloading know traffic rules for bike scooty challan rates in india | Patrika News
राष्ट्रीय

Challan: बाइक या स्कूटी चलाते समय कर दी ये छोटी सी गलती तो भुगतना पड़ेगा भारी-भरकम चालान

Two Wheeler Overloading Challan: ओवरलोडिंग का नियम सिर्फ थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए ही नहीं होता, बल्कि टू व्हीलर चालकों को भी यह नियम तोड़ने पर चालान भरना होता है।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 11:13 am

Devika Chatraj

Two Wheeler Overloading Challan: भारत में सभी वाहन चालक के लिए नियम बनें हुए हैं। सभी को उन नियमों का पालन करना होता है। इसमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर सभी तरह के वाहन चालक शामिल होते हैं। ट्रैफिक नियम के मुताबिक फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन में एक लिमिट तय है जिससे ज्यादा वजन नहीं ले जा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको ओवरलोडिंग का चालान भरना पड़ सकता है। लेकिन ट्रैफिक का यह नियम सिर्फ चार पहिया वाहन और तीन पहिया वाहनों के लिए ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहन यानी टू व्हीलर के लिए भी लागू है।

तू व्हीलर ओवरलोडिंग चालान

जैसे आप थ्री व्हीलर या टू व्हीलर में एक तय लिमिट तक सामान या सवारी ले जा सकते हैं। उससे ज्यादा अगर आप ले कर जाते हैं तो फिर आपका चालाना काटा जाता है। वैसे ही टू व्हीलर में ओवरलोडिंग की बात की जाए तो यह नियम सवारी को लेकर है। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक टू व्हीलर पर आप सिर्फ दो लोगों को ही बिठाकर गाड़ी चला सकते हैं। आप दो से ज्यादा लोगों को बिठाते हैं तो फिर आपको ₹1000 तक का चालान भरना पड़ सकता है।

ट्रैफिक चालान रेट

Traffic Rules

इन वजहों से भी कटता है टू व्हीलर का चालान

सिर्फ ओवरलोडिंग यानी दो लोगों से ज्यादा बिठाने पर ही नहीं बल्कि टू व्हीलर को लेकर कई ऐसे कानून है जिनमें आपका चालान कट सकता है। इनमें जो सबसे आम मिस्टेक है वह हेलमेट ना लगाना। बहुत से लोग बिना हेलमेट लगाए ही टू व्हीलर चलाते हुए नजर आते हैं जिसके चक्कर में उनका चालान कट जाता है।
इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी कई लोग टू व्हीलर चलाते हैं जो कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर आपको ₹5000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जो व्यक्ति कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चूका हो तो कुछ समय के लिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है। और अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद भी गाड़ी चलाते हैं तो फिर आपको ₹10000 तक का जुर्माना भरना पड़ता है।

सड़कों पर चलने के लिए वाहन के अनुसार एक स्पीड लिमिट तय की गई होती है। इसमें टू व्हीलर भी शामिल है अगर कोई टू व्हीलर अपनी तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलाता है। उस पर ₹2000 तक का चालान किया जा सकता है।

Hindi News/ National News / Challan: बाइक या स्कूटी चलाते समय कर दी ये छोटी सी गलती तो भुगतना पड़ेगा भारी-भरकम चालान

ट्रेंडिंग वीडियो