Punjab के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर लिखा कि अमृतसर ग्रामीण निवासी रोहन मसीह की गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों की पहचान के साथ मामला सुलझ गया है। उसके पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर की हिरासत में है। रोहन ने 11 सितंबर को हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। घर के मालिक ने दावा किया कि ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया था। विस्फोट से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, जिस घर पर हमला हुआ वहां, पंजाब पुलिस का एक सेवानिवृत्त अधिकारी रहता है। पुलिस को संदेह है कि वह निशाने पर था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कनवर दीप कौर ने बताया था कि बहुत तेज आवाज सुनाई दी। कुछ दबाव वाला कम तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कुछ खिड़कियां और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान शिकायतकर्ता घर के बरामदे में बैठे थे। उन्होंने संदिग्धों को देखा था।