25 लाख से ज़्यादा अकाउंट्स किए बैन
ट्विटर ने एक महीने में भारत में 25 लाख से ज़्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। ट्विटर ने 26 मार्च से 25 अप्रैल तक देश में 25,53,881 अकाउंट्स को सस्पेंड करते हुए बैन करने का फैसला लिया है। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है।
World Bicycle Day 2023: जानिए दुनिया के 5 ऐसे शहर जहाँ साइकिल है काफी पॉपुलर
किस वजह से किया गया बैन? रिपोर्ट के अनुसार भारत में अलग-अलग शिकायतों के चलते 25 लाख से ज़्यादा ट्विटर अकाउंट्स को बैन किया गया। इन शिकायतों में सेक्सुअल हैरेसमेंट, संवेदनशील अडल्ट कंटेंट, हेट स्पीच और उसका प्रमोशन, डेफमेशन और आतंकी गतिविधियों के समर्थन/प्रचार जैसे मामले देखने को मिले।
नियमों को मानने के लिए प्रतिबद्ध
ट्विटर के मालिक एलन मस्क पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि ट्विटर भारत समेत सभी देशों के कानून और नियमों को मानने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्विटर हर देश की कानून व्यवस्था का सम्मान करते हुए नियमों को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।