इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि “आप प्रेस को दबा सकते हैं, आप संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं। आप CBI, ED और चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तो सच होता है।”
राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि “सच्चाई चमकीली होती है। इसे सामने आने की बुरी आदत होती है। इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और डराने वाले लोग सच्चाई को सामने आने से नहीं रोक सकते।”
पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिसके बाद लगातार इससे जुड़े ट्वीट डिलीट किए जा रहे हैं। कई विपक्षी नेताओं ने इस कदम को “सेंसरशिप” करार दिया था। तृणमूल कांग्रेस की नेता व सांसद महुआ मोइत्रा लगातार इस डॉक्यूमेंट्री को ट्वीट पर शेयर कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक जिस भी लिंक को शेयर किया है उसमें से वीडियो को हटाया जा चुका है। आज उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है कि “लिंक हटा दिया गया है, हालांकि मेरा ट्वीट अछूता है।”
सांसद महुआ मोइत्रा ने PM मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को किया शेयर, कहा- ‘क्षमा करें…’
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंगहैदराबाद यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग की गई है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। वहीं दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी आज डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन अब कैंसिल कर दिया गया है।