scriptबिहार में फ्लोर टेस्ट की घड़ी आई…सियासी पारा हाई, तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, राजद का नीतीश पर हमला | Trust vote in Bihar today: Heavy police force outside Tejashwi Yadav's residence, RJD attacked Nitish Kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में फ्लोर टेस्ट की घड़ी आई…सियासी पारा हाई, तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, राजद का नीतीश पर हमला

Bihar floor test updates: नीतीश कुमार द्वारा राज्य में महागठबंधन छोड़ने और एनडीए के साथ नई सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद सोमवार को बिहार विधानसभा में एक महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट होगा। उन्होंने 28 जनवरी को रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली। विश्वास मत से पहले, सत्तारूढ़ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने अपने विधायकों को सोमवार सुबह पटना के चाणक्य होटल में स्थानांतरित कर दिया।

Feb 12, 2024 / 08:45 am

Akash Sharma

Bihar floor test updates

Bihar floor test updates

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का बिहार फ्लोर टेस्ट आज होना है। इसी के चलते भारी सुरक्षा घेरे ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास को घेर लिया है। यहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रह रहे हैं। राज्य पुलिस की तैनाती राजद विधायकों में से एक चेतन यादव के परिवार के सदस्यों द्वारा दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद हुई है। इन्होंने कहा था कि विधायकों का लालू प्रसाद यादव की पार्टी द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

राजद का नीतीश कुमार पर हमला

विकास पर प्रतिक्रिया करते हुए राजद पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा। पोस्ट में राजद ने लिखा,’नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है।
याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है।ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी। जय बिहार! जय हिन्द।’
https://twitter.com/RJDforIndia/status/1756766507629985974?ref_src=twsrc%5Etfw

‘बीजेपी करे तो रासलीला, राजद करे तो चरित्र ढीला’

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शक्ति परीक्षण से पहले पुलिस बल की ऐसी तैनाती स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में कभी नहीं हुई। राजद नेता ने कहा कि यह विधानमंडल की बैठक है…अगर बीजेपी करे तो रासलीला, अगर राजद करे तो चरित्र ढीला। इस बीच, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने राजद विधायक के परिवार के अपहरण के दावों को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह किसी भी विधायक को घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। पुलिस केवल अपना काम कर रही है। राजद और कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहे हैं। जेडीयू और बीजेपी मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। कोई भी विधायक पहुंच से बाहर नहीं है और हर कोई हमारे संपर्क में है। विपक्ष अफवाह फैला रहा है। एनडीए के सभी विधायक एक साथ हैं। उन्हें हमारे विधायकों के बारे में चिंता करना बंद कर देना चाहिए और अपने लापता विधायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल

बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट अपडेट

नीतीश कुमार द्वारा राज्य में महागठबंधन छोड़ने और एनडीए के साथ नई सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद सोमवार को बिहार विधानसभा में एक महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट होगा। उन्होंने 28 जनवरी को रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली। विश्वास मत से पहले, सत्तारूढ़ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने अपने विधायकों को सोमवार सुबह पटना के चाणक्य होटल में स्थानांतरित कर दिया।
ये भी पढ़ें: ‘हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं’- मांझी, बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज, RJD-वाम दल भी एक्टिव

Hindi News / National News / बिहार में फ्लोर टेस्ट की घड़ी आई…सियासी पारा हाई, तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, राजद का नीतीश पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो