scriptTrain Accident : सूरत में बेपटरी हो गई ट्रेन, वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे में कर रहे थे समीक्षा | Train Accident Railway Minister Ashwini Vaishnav was reviewing in Western Railway, train got derailed near Surat station of Western Railway | Patrika News
राष्ट्रीय

Train Accident : सूरत में बेपटरी हो गई ट्रेन, वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे में कर रहे थे समीक्षा

Goods train Valsad derails : गुजरात के सूरत में पास एक मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी हो गया है। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहीें। गनीमत रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।

सूरतJul 19, 2024 / 06:37 pm

Anand Mani Tripathi

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरूवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद गुजरात में भी शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पश्चिम रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच डुंगरी स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण वलसाड और सूरत के बीच यातायात रोक दिया गया। बेपटरी हुए कोच को हटाकर फिर से परिचालन शुरू कराया गया। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई ठीक उसी समय केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे में समीक्षा कर रहे थे।
गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले गोंडा में झिलाही स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें चार यात्रियों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हैं। इसके कारण 11 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।

Hindi News/ National News / Train Accident : सूरत में बेपटरी हो गई ट्रेन, वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे में कर रहे थे समीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो