दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
बता दें कि मालगाड़ी पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी कपलिंग ट्रेन के झटके से टूटने पर मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। मालगाड़ी का अगला भाग कुछ दूर तक चला गया। वहीं ट्रेन दो हिस्सों में बंटने पर प्रेसर स्वत: कम होने पर रूक गई। इसके बाद मालगाड़ी के ड्राइवर को जानकारी मिली। बाद में ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। हालांकि इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई विशेष असर नहीं पड़ा।
रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार
मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गेट खुलने तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना को लेकर स्टेशन प्रबंधक सत्य कुमार ने कहा कि ट्रेन कि कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना में किसी भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।