IMD Rain Alert: 13 से 15 अगस्त तक 9 राज्यों में बारिश मचाएगी तबाही, येलो-ऑरेंज अलर्ट घोषित
IMD Torrential Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजे अपडेट में बताया कि आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी से बेहद भारी बारिश जारी रहेगी। मूसलाधार बारिश होने को लेकर 13 से 15 अगस्त तक येलो और ऑरेंज अलर्ट (yellow – Orange Alert) जारी किया गया है।
IMD Torrential Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि 15 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश जारी रहेगी। IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 13 अगस्त (मंगलवार) तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी, जबकि 13 से 15 अगस्त तक जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम एजेंसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार यानी 17 अगस्त तक भारी से बेहद भारी बारिश जारी रहेगी, साथ ही बिजली और गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। यहां 12 से 15 अगस्त तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। IMD ने रविवार तक मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है।
यहां भी भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा, IMD ने पश्चिमी और मध्य भारत को लेकर बताया है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, गुजरात में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में भी 15 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 13 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 13 अगस्त, मध्य प्रदेश के वेस्टर्न जिलों में, कोंकण और गोवा में 13 और 15 अगस्त, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से, महाराष्ट्र के मध्य हिस्से में 13-14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Hindi News / National News / IMD Rain Alert: 13 से 15 अगस्त तक 9 राज्यों में बारिश मचाएगी तबाही, येलो-ऑरेंज अलर्ट घोषित