
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचले तेज है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ताबड़तोड़ बैठकों के बाद अब पहली सूची की सुगबुगाहट तेज है। इस बैठक में जहां राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत 16 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई तो वहीं बिहार और महाराष्ट्र जैसे बड़े और अहम राज्यों पर चर्चा नहीं हुई।
वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी कई बड़े दिग्गजों के टिकट काटने पर विमर्श कर रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों की भी धड़कने बढ़ी हुई है। खबरों के अनुसार, पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमीत शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम हो सकते हैं। इस सूची में बीजेपी कमजोर सीटों के उम्मीदवारों के नाम का पहले ऐलान कर सकती है।
खबरों के अनुसार, गुरुवार को हुई CEC की बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा और उत्तराखंड समेत 16 राज्यों की सबसे कमजोर और सबसे मजबूत सीट पर चर्चा की गई। बीजेपी की पहली सूची में 110 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि पार्टी बड़ी संख्या में मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटे थे।
बिहार-महाराष्ट्र पर चर्चा नहीं
बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों पर कोई चर्चा नहीं की गई है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की गठबंधन सरकार है। वहीं आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी से गठबंधन होने की संभावना है। लिहाजा ऐसे में आंध्र प्रदेश को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भूपेंद्र यादव, मनसुख मांडविया, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पुरुषोत्तम रूपाला को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जा सकता है।
Published on:
01 Mar 2024 10:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
