scriptश्रीनगर में हाउसबोटों में आग लगने से तीन बांग्लादेशी पर्यटकों की मौत, करोड़ों की संपत्ति खाक | Three Bangladeshi tourists killed in fire in houseboats in Srinagar | Patrika News
राष्ट्रीय

श्रीनगर में हाउसबोटों में आग लगने से तीन बांग्लादेशी पर्यटकों की मौत, करोड़ों की संपत्ति खाक

Bangladeshi tourists killed in Srinagar: रिपोर्टों में कहा गया है कि पर्यटक डल झील पर ‘सफीना’ हाउसबोट में ठहरे थे, जो चार अन्य हाउसबोटों के साथ आग में पूरी तरह नष्ट हो गया।
 

Nov 11, 2023 / 06:43 pm

Prashant Tiwari

 Three Bangladeshi tourists killed in fire in houseboats in Srinagar

 

श्रीनगर की डल झील में शुक्रवार-शनिवार रात हाउसबोटों में आग लगने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रात भर लगी आग में पांच हाउसबोट जल गये। डल झील से तीन बांग्लादेशी पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं।

आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा

अधिकारियों ने पहले कहा था कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्टों में कहा गया है कि पर्यटक डल झील पर ‘सफीना’ हाउसबोट में ठहरे थे, जो चार अन्य हाउसबोटों के साथ आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है।

डल झील के घाट नंबर-9 के पास लगी आग

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाउसबोटों में ठहरे पर्यटकों और निवासियों को सबसे पहले बचाया गया और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार अग्नि पीड़ितों के साथ है और उन्हें घटना पर दुख है। पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
ठंड के बीच अग्निपीड़ितों को कंबल सहित आवश्यक घरेलू सामान जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें देखा जा सकता है कि हाउसबोट और लकड़ी के कई घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए हैं।

Hindi News / National News / श्रीनगर में हाउसबोटों में आग लगने से तीन बांग्लादेशी पर्यटकों की मौत, करोड़ों की संपत्ति खाक

ट्रेंडिंग वीडियो