scriptLAC पर हालात संवेदनशील…, सेना प्रमुख ने खोल दिया पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा | The situation on LAC is sensitive…, Army Chief exposed Pakistan's lies | Patrika News
राष्ट्रीय

LAC पर हालात संवेदनशील…, सेना प्रमुख ने खोल दिया पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

Army Chief Gen Upendra Dwivedi: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात संवेदनशील, लेकिन स्थिर हैं।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 11:07 am

Shaitan Prajapat

Army Chief Gen Upendra Dwivedi: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात संवेदनशील, लेकिन स्थिर हैं। फिलहाल सेना में कटौती की कोई योजना नहीं है, क्योंकि क्षेत्र में थोड़ा बहुत गतिरोध अब भी है। भारतीय और चीन की सेनाओं के बीच विश्वास बहाली के प्रयासों की जरूरत है।

फिलहाल सेना में कटौती की कोई योजना नहीं

सेना दिवस से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि देपसांग और डेमचोक के क्षेत्रों में गश्त के साथ जानवरों की चराई शुरू हो गई है। टकराव वाले दो क्षेत्रों से दोनों पक्ष की सेनाएं अक्टूबर में पीछे हट गई थीं। हमारी तैनाती संतुलित और ठोस है। हम किसी भी हालात से निपटने में सक्षम हैं। हम बुनियादी ढांचे और क्षमता विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’


अब भी कुछ गतिरोध कायम

जनरल द्विवेदी ने कहा कि एलएसी पर सेना की तैनाती दूसरे तरफ की तैनाती पर निर्भर करती है। मणिपुर के बारे में जनरल द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों और सरकार की पहल से राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि हिंसा की घटनाएं जारी हैं। सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत-म्यांमार सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में मारे गए 60 प्रतिशत आतंकी पाक के

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। पाकिस्तान की तरफ आतंकी ढांचा बरकरार है। पिछले साल मारे गए 60 फीसदी आतंकी पाकिस्तान मूल के थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ बेल्ट में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं।एलओसी पर पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौता कायम है।

Hindi News / National News / LAC पर हालात संवेदनशील…, सेना प्रमुख ने खोल दिया पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

ट्रेंडिंग वीडियो