इस आतंकी हमले में 3 और घायल सैनिक हैं। उधमपुर बेस में इनका इलाज चल रहा है और इनकी हालत स्थिर है। सूत्रों के मुताबिक जट गुट के 17 आतंकी इस इलाके में सक्रिय हैं। इन आतंकियों की तलाश में 20 किलोमीटर का घेरा बनाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय सेना विभिन्न उपकरणों के साथ आतंकियों की तलाश कर रही है।
वायु सेना के ट्रक की प्राथमिक जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि आतंकियों के पास असॉल्ट राइफल थी। इस हमले में उसी आतंकी गुट का हाथ माना जा रहा है जिसने 21 दिसंबर 2023 में बुफलियाज इलाके में घात लगाकर हमला किया था। इसमें 4 सैनिक शहीद हो गए थे और 3 घायल हो गए थे।