scriptकोलकाता: मोमिनपुर इलाके में हिंसा, तोड़फोड़ के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा | tension erupted between two communities in kolkata mominpur area | Patrika News
राष्ट्रीय

कोलकाता: मोमिनपुर इलाके में हिंसा, तोड़फोड़ के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा

पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। मोमिनपुर इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, इसके बाद जमकर हिंसा व तोड़फोड़ हुई। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Oct 10, 2022 / 09:57 am

Shaitan Prajapat

tension erupted between two communities in kolkata

tension erupted between two communities in kolkata

पश्चिम बंगाल एक बार फिर से हिंसा और सांप्रदायिक तनाव का मामला सामने आया है। कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में बीती रात हिंसा हो गई और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इसके बाद जमकर हिंसा और तोड़फोड़ हुई। इस दौरान कई वाहनों व दुकानों को काफी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस घटना के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है।


पुलिस के अनुसार, एकबालपुर और मोमिनपुर जैसे इलाकों में काफी हंगामा हुआ है। इस दौरान कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। भीड़ ने पथराव और बम फेंकने की भी घटनाओं को अंजाम दिया। बीती देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया और मौके पर आरएएफ भी पहुंच गई है।

https://twitter.com/DrSukantaBJP/status/1579062924290977793?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1579309647127007232?ref_src=twsrc%5Etfw


बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने गृह मंत्रालय से शहर के तनाव प्रभावित क्षेत्र में मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बल की तत्काल तैनाती की मांग की है।


मोमिनपुर में फैली हिंसा और तनाव के बाद भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कई वाहन सड़क पर पड़े नजर आ रहे है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, एक शांतिप्रिय समुदाय द्वारा अपने त्योहार मिलाद-उन-नबी को मनाते हुए हिंदुओं की दुकानों व बाइकों को तोड़ा गया। हमेशा की तरह सीएम ममता बनर्जी ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन लोगों को खुला छोड़ दिया।

Hindi News / National News / कोलकाता: मोमिनपुर इलाके में हिंसा, तोड़फोड़ के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो