scriptश्रीनगर में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, जमने लगा नसो में खून, बर्फ बनी झीलें! | Temperature reached -7 degrees Celsius in Srinagar, blood started freezing lakes turned into ice | Patrika News
राष्ट्रीय

श्रीनगर में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, जमने लगा नसो में खून, बर्फ बनी झीलें!

Harsh Winter: 24 दिसंबर से जम्मू और कश्मीर में भीषण शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है।

श्रीनगरDec 23, 2024 / 10:54 am

Anish Shekhar

Harsh Winter: कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर चलने के कारण सोमवार को डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तस्वीरों में लोग अलाव के आसपास बैठे और खुद को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक स्थानीय निवासी ने कहा “मौसम बहुत ठंडा हो गया है.. हमारे हाथ जमने लगे हैं और डल झील जम गई है… यह पहली बार है जब शहर में इतना तापमान दर्ज किया गया है..”। एक अन्य निवासी ने कहा कि मौजूदा तापमान के कारण शहर में बर्फबारी हो सकती है। निवासी ने कहा “यहां बर्फबारी होने की बहुत अधिक संभावना है.. अभी बहुत ठंड है। लोगों को खुद को बचाने के लिए सभी उपाय करने चाहिए,”।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1870692175203426551

मुख्यमंत्री ने रद्द किए कार्यक्रम

आईएमडी ने 24 दिसंबर से जम्मू और कश्मीर में भीषण शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है। इससे पहले 22 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में भीषण ठंड के बीच बिजली और अन्य विभागों के कामकाज की निगरानी के लिए जम्मू में अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1870714088273408475
अब्दुल्ला ने राजस्थान के जैसलमेर से श्रीनगर जाते समय एक्स पर पोस्ट किया। “कश्मीर घाटी में भीषण ठंड और उसके कारण पानी और बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रम रद्द करने और अगले सप्ताह श्रीनगर में रहने का फैसला किया है, ताकि मैं बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की व्यक्तिगत निगरानी कर सकूं,” उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उन लोगों और संगठनों से भरपाई करेंगे, जिनके कार्यक्रम जम्मू की उनकी यात्रा रद्द होने के कारण प्रभावित हुए हैं।

Hindi News / National News / श्रीनगर में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, जमने लगा नसो में खून, बर्फ बनी झीलें!

ट्रेंडिंग वीडियो