फॉरेंसिक जांच के लिए जुटाए सैंपल
वन विभाग ने रविवार को प्रणय कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उस इलाके का निरीक्षण किया, जहां उसने करी (Curry) पकाई थी और वीडियो शूट किया। अधिकारियों का आरोप है कि वीडियो में न केवल बढ़ावा देता है, बल्कि इस प्रोटेक्टेड प्रजाति की हत्या करना भी शामिल है। वन अधिकारी वीडियो की वैधता की जांच कर रहे हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल इकट्ठे किए हैं।(Note: पत्रिका के पास इस वीडियो का लिंक है, लेकिन सेंसिटिव मामले को देखते हुए और यूजर्स की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम वीडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं।)
होगी कड़ी कार्रवाई
सिरसिला के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल महाजन ने बताया कि यूट्यूबर प्रणय कुमार के खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसी हरकतें करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया गया है कि प्रणय के ब्लम सैंपल और बची हुई करी को टेस्ट के लिए भेजा गया है। अगर टेस्ट में मोर के मांस की पुष्टि होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।