scriptअसम CM हिमंत बिस्वा सरमा के मंच पर बवाल, नेताओं के सामने माइक तोड़ने की कोशिश, मची अफरातफरी | Telangana Man Tried to confront Assam CM Himanta Biswa Sarma by dismantling mike on stage at Hyderabad | Patrika News
राष्ट्रीय

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा के मंच पर बवाल, नेताओं के सामने माइक तोड़ने की कोशिश, मची अफरातफरी

Assam CM Himanta Biswa Sarma: हैदराबाद पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। हैदराबाद में एक शख्स असम सीएम से मंच पर भिड़ने लगा। हालांकि बाद में वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उसे वहां से हटाया।
 

Sep 09, 2022 / 06:33 pm

Prabhanshu Ranjan

assam_cm_himanta_biswa_sarma.jpg

Telangana Man Tried to confront Assam CM Himanta Biswa Sarma by dismantling mike on stage at Hyderabad

Assam CM Himanta Biswa Sarma: भारतीय जनता पार्टी के फायर बिग्रेड नेता और असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है। हैदराबाद में हिमंत बिस्वा सरमा की मंच पर एक शख्स उनसे भिड़ गया। जिस समय मंच पर हिमंता और कई नेताओं के साथ बैठे थे, तभी एक शख्स पीछे से आया और अचानक माइक को तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स असम सीएम से भिड़ता नजर आ रहा है।

एक समाचार एजेंसी ने वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है। जिसमें यह दिख रहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा की रैली में मंच पर लगे माइक को तोड़कर एक शख्स ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से भिड़ने की कोशिश की। हालांकि मंच पर मौजूद नेताओं ने उसे पीछे खींच लिया। इस घटना से थोड़ी देर से लिए वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। हालांकि बाद में मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने हिमंता से भिड़ने की कोशिश करने वाले शख्स को मंच से नीचे उतार दिया।

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


गौरतलब हो कि हिमंत बिस्वा सरमा असम के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं। हिमंत ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कई मदरसों पर हाल ही बुलडोजर चलवा दिया था। इधर हैदराबाद पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तेलंगाना सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केसीआर भाजपा मुक्त भारत की बात बोलते हैं। उनके और हमारे बीच में अंतर है। वह भाजपा को खत्म करना चाहते हैं। हम भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से पारिवारिक राजनीति को खत्म करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल व हिमंत बिस्वा सरमा के बीच तीसरे दिन भी ट्विटर वॉर, केजरीवाल ने फिर पूछा- ‘कब आऊं असम’


बता दें कि हैदराबाद पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज ही हैदराबाद स्थित महालक्ष्मी मंदिर का दौरा भी किया था। उन्होंने इस दौरान कहा कि, “सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए। सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए… देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है।” फिलहाल हैदराबाद पुलिस हिंमत बिस्वा सरमा से भिड़ने से वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / National News / असम CM हिमंत बिस्वा सरमा के मंच पर बवाल, नेताओं के सामने माइक तोड़ने की कोशिश, मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो