scriptतवांग झड़प: सैटेलाइट इमेज आई सामने, BJP सांसद बोले- चीनी सेना को हुआ ज्यादा नुकसान | Tawang Clash Between Indian and China Army satellite Image, BJP MP says PLA suffered much more injuries | Patrika News
राष्ट्रीय

तवांग झड़प: सैटेलाइट इमेज आई सामने, BJP सांसद बोले- चीनी सेना को हुआ ज्यादा नुकसान

India China Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर माहौल तनावपूर्ण है। आज संसद में विपक्षी दल हंगामे के मुड में है। वहीं तवांग की सैटेलाइट इमेज सामने आई है। साथ ही अरुणाचल के भाजपा सांसद तपीर गाओ का बड़ा बयान भी सामने आया है।
 

Dec 13, 2022 / 09:15 am

Prabhanshu Ranjan

tawang_clash_.jpg

Tawang Clash Between Indian and China Army satellite Image, BJP MP says PLA suffered much more injuries

India China Tawang Clash: भारत-चीन के सेना के बीच अरुणाचल के तवांग में हुए हिंसक झड़प को लेकर दो नई बातें सामने आई है। पहली तो इस घटनास्थल का सैटेलाइट इमेज सामने आया है, दूसरी अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ का इस मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन ने अपने ट्ववीटर पर यांगसे की सैटेलाइट इमेज जारी की है। इस इमेज में यांगसे से सटी एलएसी के दूसरी तरफ चीन का एक बॉर्डर विलेज दिख रहा है। जिसे चीन ने हाल ही में तैयार किया है। दूसरी ओर तवांग झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने कहा कि इस झड़प में चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं है। सीमा पर भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिलेंगे। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया। मालूम हो कि सोमवार शाम भारत-चीन के बीच अरुणाचल के तवांग सेक्टर में झड़प की बात सामने आई थी।

 


मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सेना में हिंसक झड़प हुआ। जिसमें भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। भारत के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं। घटना के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग हुई है।


 


ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि भारत-चीन सीमा (LAC) के पास चीन ने बॉर्डर विलेज को बसाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गांव पूर्व-सैनिकों के लिए बनाया गया है। युद्ध के दौरान इन गांवों को सैनिकों के बैरक में आसानी से बदला जा सकता है। सैटेलाइट इमेज में इस बॉर्डर विलेज से एलएसी तक जाने वाली सड़क भी साफ तौर पर दिख रही है। जिसे चीन ने जुलाई 2022 में बनाया था।

यह भी पढ़ें – आज संसद में सुनाई देगी ‘तवांग झड़प’ की गूंज: विपक्ष हमलावर, ओवैसी लाएंगे स्थगन प्रस्ताव

 
satellite_image_tawang_clash.jpg


इस सैटेलाइट इमेज में भारतीय सेना की चार डिप्लोयमेंट दिखाई दे रही हैं। दो डिप्लोयमेंट एलएसी से बिल्कुल सटी हुई हैं और दो थोड़ी दूरी पर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चीनी सेना ने एलएसी के करीब वाली लोकेशन पर ही 9 दिसंबर को हमला किया था जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। इधर सेना सूत्रों के अनुसार इस झड़प में भारत का कोई भी सैनिक गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है।


 


दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने तवांग झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक समाचार एजेंसी से कहा, “मैंने सुना है कि भारतीय पक्ष में कुछ चोटों की सूचना मिली थी, लेकिन चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं… सीमा पर भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिलेंगे… घटना निंदनीय है…।” इधर समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के कुल 300 सैनिक आए थे। इस झड़प में छह भारतीय सैनिक घायल हुए हैं। जिन्हें गुवाहटी अस्पताल में लाया गया है।

यह भी पढ़ें – अरुणाचल में LAC के पास भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, कई जवान चोटिल

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / तवांग झड़प: सैटेलाइट इमेज आई सामने, BJP सांसद बोले- चीनी सेना को हुआ ज्यादा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो