जैकपॉट जीतने की खबर सुन नहीं हुआ यकीन
मंगेश ने संयुक्त अरब अमीरात में एमिरेट्स ड्रा के FAST5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। हालांकि इस साल की शुरुआत में ही वे भारत वापस आ गए थे। अब मंगेश कुमार ने रफ़ल ड्रा में जैकपॉट जीत लिया। जब फोन पर जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो उनको सकीन नहीं हुआ। एमिरेट्स ड्रा के अधिकारियों ने जब बुलावा भेजा तब उन्हें एहसास हुआ कि वे जैकपॉट अपने नाम कर चुके है।
20 लाख से अधिक बच्चों का नाम सरकारी स्कूल से कटा, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन
25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.6 लाख
इस जैकपॉट से मंगेश कुमार को 25 साल तक हर महीने Dh 25,000, लगभग 5.6 लाख रुपए मिलेंगे। जेकपॉट जीतने के बाद नटराजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने जीवन में और पढ़ाई के दौरान कई चुनौतियों का सामने किया। मुश्किल समय में समाज के कई लोगों ने पढ़ाई में मेरी मदद की। उन्होंने कहा कि अब मेरी बारी है कि मैं समाज को वो सब वापस लौटाऊं। मंगेश ने कहा कि समाज में जरूरतमंद लोगों तक मेरा योगदान पहुंचेगा।