
Suspicious bag found in Delhi Seemapuri suspected to be IED NSG Team Called
राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमापुरी इलाके के एक घर में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके ने एक घर की तलाशी ली जहां एक संदिग्ध बैग मिला है। माना जा रहा है कि इस बैग में IED हो सकता है। संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही NSG टीम को भी बुलाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस घर की तलाशी ली है उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला है। पुलिस को शक है कि ये आईडी बम हो सकता है। दरअसल पिछले दिनों में राजधानी में सार्वजनिक स्थलों में इस तरह के संदिग्थ बैग से आईईडी बम मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें - बम प्लांट करने वालों का आतंकी कनेक्शन, पूछताछ में जुटी केंद्रीय एजेंसियां
किराए पर रह रहे थे कुछ लड़के
मिली जानकारी के मुताबिक जिस घर से संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। वहां तीन से चार लड़के पिछले कुछ दिनों से किराए पर रह रहे थे। फिलहाल ये चारों लड़के फरार बताए जा रहे हैं।
पिछले महीने ही मिला था IED
बता दें कि इस वर्ष पहले राजधानी में पहले भई संदिग्ध बैग मिल चुका है। जनवरी के महीने में दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर IED बम मिला था। हालांकि समय और सूजबूझ के साथ इस बैग को निष्क्रिय कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस को 14 जनवरी, सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी। इसमें बताया गया कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है। सूचना के बाद इलाके की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची थी।
इसके बाद NSG की टीम और बम डिस्पोजल की टीम भी पहुंची। जांच पड़ताल में बैग में आईईडी होने की जानकारी मिली जिसके बाद जेसीबी के जरिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया और फिर बम को निष्क्रिय कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ने दिल्ली पुलिस को भेजा मेल
Updated on:
17 Feb 2022 05:56 pm
Published on:
17 Feb 2022 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
