scriptSupreme Court Bar Association of India: लोकसभा चुनाव के बीच कपिल सिब्बल का बड़ा ऐलान, अब उच्चतम न्यायालय के अखाड़े में ठोंकी ताल | Patrika News
राष्ट्रीय

Supreme Court Bar Association of India: लोकसभा चुनाव के बीच कपिल सिब्बल का बड़ा ऐलान, अब उच्चतम न्यायालय के अखाड़े में ठोंकी ताल

Supreme Court Bar Association of India:लोकसभा चुनाव के बीच कपिल सिब्बल फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वह चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 07:59 pm

Anand Mani Tripathi

Supreme Court Bar Association of India:करीब 20 साल बाद पूर्व कांग्रेस नेता और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल अब उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भी वह 2001-02, 1995-1996 और 1997-1998 एसोसिएशन का अध्यक्ष रह चुके हैं। आखिरी बार वह 2001-02 अध्यक्ष पद पर चुने गए थे। उच्चतम न्यायालय एसोसिएशन का चुनाव 16 मई को होगा। इसके लिए नामांकन 9 मई को डाला जाएगा। इसी चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित एससीबीए की कार्यकारी समिति का चुनाव होगा। वोटों की गिनती 18 मई को होगी। बार एसोसिएशन की चुनाव समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता, राणा मुखर्जी और मीनाक्षी अरोड़ा शामिल किया गया है।
कोषाध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित
न्यायिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक-तिहाई महिला आरक्षण लागू किया है। इसके अंतर्गत जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन ने बीडी कौशिक के मामले में कोषाध्यक्ष का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है। इसके साथ ही एसोसिएशन की कार्यसमिति के नौ में से तीन सदस्यों के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
रोटेशन से निर्धारित होगा पद
उच्चतम न्यायालय ने यह भी साफ किया कि कोषाध्यक्ष पद के अलाव भी महिलाएं किसी भी पद पर चुनाव लड़ सकती हैं। दूसरा कि पद भी हर साल रोटेशन किया जाएगा यानि इस बार कोषाध्यक्ष का पद आरक्षित है तो अगली बार उपाध्यक्ष फिर उसके बाद अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा।

Hindi News/ National News / Supreme Court Bar Association of India: लोकसभा चुनाव के बीच कपिल सिब्बल का बड़ा ऐलान, अब उच्चतम न्यायालय के अखाड़े में ठोंकी ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो