scriptझारखंड के 43 स्कूलों से सरकार ने उतारा इस्लामिक रंग, शुक्रवार नहीं अब इस दिन रहेगा स्कूल बंद | Sunday announced as holiday again after Jharkhand government finds 43 schools unilaterally changed it to Friday | Patrika News
नई दिल्ली

झारखंड के 43 स्कूलों से सरकार ने उतारा इस्लामिक रंग, शुक्रवार नहीं अब इस दिन रहेगा स्कूल बंद

झारखंड के कुछ स्कूलों में शुक्रवार को जुमें की छुट्टी रहने के मामले सामने आए। मामला सुर्खियों में आने के बाद हेमंत सरकार एक्टिव हुई और अब जांच के बाद 43 स्कूलों ने आश्वासन दिया है कि वह फिर से रविवार को छुट्टिया बहाल कर देंगे।

नई दिल्लीJul 14, 2022 / 04:49 pm

Archana Keshri

Sunday announced as holiday again after Jharkhand government finds 43 schools unilaterally changed it to Friday

Sunday announced as holiday again after Jharkhand government finds 43 schools unilaterally changed it to Friday

झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार को करीब 43 स्कूलों ने साप्ताहिक छुट्टी रविवार को कर दी है। इन स्कूलों ने साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को रखने की शुरुआत की थी। दरअसल, जामताड़ा जिले में उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को जुमें की छुट्टी रहने के मामले सामने आए। जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में सरकारी स्कूलों में सरकार के नाक के तले छुट्टियां बदल दी गई और किसी को हवा तक नहीं लगी। ऐसा करने की वजह कुछ स्थानीय लोगों का दबाव बताया गया।
इसके साथ ही यह भी आरोप लगया गया की कई स्कूलों में प्रार्थना भी बदलवा दी गई और स्कूल बोर्ड पर उर्दू स्कूल लिख दिया गया था। हालांकि जब मामला सुर्खियों में आया तो हेमंत सरकार एक्टिव हुई और अब जांच के बाद 43 स्कूलों ने लिखित रुप में यह आश्वासन दिया है कि वह फिर से रविवार को छुट्टिया बहाल कर देंगे और पुरानी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। वहीं आदेश न मानने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों की मान्यता रद्द करने की जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जामताड़ा जिले के 100 से ज्यादा स्कूलों के छात्रों को रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी दी रही थी। ये बदलाव स्कूलों में मुस्लिम आबादी का हवाला देते हूए किया गया था। इन स्कूलों में लगभग 70% छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अभय शंकर के अनुसार अपग्रेड किए गए प्राइमरी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी करने का कदम लॉकडाउन में उठा लिया गया था। मामला सामने आने के बाद जिला जिला प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है और अब नई समिति का गठन जल्द किया जाएगा।
वहीं राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिलीप टोप्पो ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों से स्कूलों में होने वाली साप्ताहिक छुट्टी, प्रार्थना के तौर-तरीकों और बगैर इजाजत स्कूलों के नाम बदलने के बारे में एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि जिलों से रिपोर्ट आने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जलिंग में मोमोज बनाती हुई आई नजर, वीडियो हुआ वायरल

इस मामले को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विभिन्न जिलों में तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इस दौरान उन्होंने पूछा था कि सरकार के आदेश के बगैर ये व्यवस्था कैसे बहाल हो गई? इस सवाल के जवाब में कुछ अफसरों ने कहा की देख रेख के लिए गठित ग्राम शिक्षा समितियों के दबाव में शिक्षकों ने ये व्यवस्था लागू कर दी।
अफसरों के इस जवाब को सुन कर मंत्री ने आदेश दिया कि इस तरह की हिमाकत करने वाली ग्राम शिक्षा समितियों को तत्काल भंग किया जाए। साथ हीं मंत्री जगरनाथ महतो ने अफसरों को यह भी कहा कि इससे ये साबित होता है कि आप लोग विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करते। ये कैसे हो सकता है कि ग्राम शिक्षा समितियां सरकारी आदेश की अनदेखी पर अपने कायदे-कानून लागू कर दें?

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती, 12 जुलाई को हुए थे कोविड-19 से संक्रमित

Hindi News / New Delhi / झारखंड के 43 स्कूलों से सरकार ने उतारा इस्लामिक रंग, शुक्रवार नहीं अब इस दिन रहेगा स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो