हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि” हम पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी…पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने बीजेपी का ‘रथ’ रोक दिया है।”
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री की दावेदार रहीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपने बगल में बैठाया। वहीं शपथ ग्रहण के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी कांग्रेस विधायकों के साथ मंच से समर्थकों का अभिवादन किया।
शपथ ग्रहण से पहले शिमला में राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता व विधायक सचिन पायलट ने कहा कि “यह खुशी की बात है, सुखविंदर सिंह सुक्खू को पार्टी ने मौका दिया है, हिमाचल में पार्टी ने जो भी वादे किए हैं हमें उम्मीद है कि सुक्खू उन्हें पूरा करेंगे। यह एक सकारात्मक बदलाव है, यहां के लोग कांग्रेस को हमेशा से चाहते हैं।”
शपथ ग्रहण से पहले शिमला में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज तो मौसम भी बहुत खुशनुमा हो गया है, आज शपथ ग्रहण समारोह भी बेहद शानदार होगा। नेता और कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। एक नई शुरुआत हो रही है। हिमाचल के साथ आने वाला वक्त और भी मज़बूत होगा।”