गया में जमकर बवाल
बिहार की राजधानी गया में बुधवार को भी छात्रों ने जमकर बवाल कर रहे है। गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जहां छात्रों ने जमकर पथराव किया। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। धू-धू कर जल रही ट्रेन की बोगियों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम पहुंची है।
भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगाई आग
आक्रोशित छात्रों ने आज भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी में आग लगा दी। छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। लेकिन छात्र रह-रह कर हंगामा कर रहे हैं और पुलिस की तरफ़ पत्थर भी फेंक रहे हैं। घटनास्थल पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार सहित आरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें – NTPC और लेवल-1 परीक्षा पर रोक, रिजल्ट पर पुर्नविचार के लिए कमेटी गठित
सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए छात्र : एसएसपी
इस घटना पर गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा कि छात्र किसी के बहकावे में नहीं आएं। सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। इस घटना के लिए उनपर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी आदित्य कुमार ने दावा करते हुए कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने इसे ट्रेन में आग लगा दी है, हमने उनमें से कुछ की पहचान कर ली है। वहीं छात्रों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए अब रेलवे बोर्ड प्रेस वार्ता करेगा करने का फैसला लिया है। यह प्रेस वार्ता आज दोपहर 3.30 बजे होगी।