राष्ट्रीय

नूंह में फिर हुआ पथराव, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर फेंका गया पत्थर, 8 घायल

Stones thrown on womens in Nuh: हरियाणा के नूंह में गुरुवार देर शाम कुआं पूजन के लिए जा रही हिंदू महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया।

Nov 17, 2023 / 05:45 pm

Prashant Tiwari

 stones thrown womens going to worship well in nuh 8 injured

 

हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से संप्रदायिक हिंसा देखने को मिली है। गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कुआं पूजन के लिए जा रही हिंदू महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में कम से कम 8 महिलाओं को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए नूंह के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। घटना के बाद दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

बेटा होने की खुशी में कुआं पूजन के लिए जा रही थी महिलाएं

बता दें कि नूंह के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राम अवतार नाम के यहां पुत्र होने पर कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बाजे-गाजे के साथ नजदीक के शिव मंदिर में जा रही थी। इस दौरान जब वह मस्जिद के सामने से निकलने लगी तो करीब 20 से ज्यादा मदरसे के बच्चों ने उनपर पथराव कर दिया।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

मौके पर पहुंचे एसपी और विधायक

इस घटना के बाद से सांप्रदायिक रूप से प्रभावित नूंह शहर में तनाव बहुत बढ़ गया है। घटना की खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नूंह विधायक आफताब अहमद मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद के आसपास और नूंह शहर के मुख्य बाजार में पुलिस तैनात की गई है। नूंह के SP नरेंद्र बिजारनिया दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसपी ने मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद से मामले की जानकारी ली। मौलाना ने इस मामले में बच्चों की गलती मानते हुए आगे से एसी कोई घटना नहीं होने का आश्वासन दिया।

तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया

घटना की जानकारी देते हुए एसपी नूंह ने कहा कि मस्जिद के अंदर सीसीटीवी फुटेज के जरिए 3 लड़के सामने आए हैं, जिनकी पहचान की गई है। तीनों लड़के नाबालिग हैं और मदरसे से थे। उन्हें कस्टडी में लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लड़कों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि हाल ही में नूंह में एक बड़ी सांप्रदायिक घटना हुई थी। 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल शहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसके बाद हुई झड़पों में 6 लोग मारे गए थे। मृतकों में 2 होम गार्ड और एक मौलवी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Ranchi: PM मोदी की गाड़ी के सामने कूदने वाली महिला गिरफ्तार, 3 पुलिस वाले सस्पेंड

Hindi News / National News / नूंह में फिर हुआ पथराव, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर फेंका गया पत्थर, 8 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.