scriptStock Market: मोदी सरकार को बाजार का सलाम, ऑल टाइम हाई पर Sensex और Nifty, तोड़े सारे रिकॉर्ड | Stock Market salutes Modi third term Sensex Nifty open at all time high record share today market update | Patrika News
राष्ट्रीय

Stock Market: मोदी सरकार को बाजार का सलाम, ऑल टाइम हाई पर Sensex और Nifty, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Stock Market Update Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Modi Cabinet) के पद की शपथ लेने के एक दिन बाद, सेंसेक्स (Sensex), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाइफटाइम हाई पर खुले हैं।

नई दिल्लीJun 10, 2024 / 10:12 am

Akash Sharma

Stock Market live update
Stock Market Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Modi Cabinet) के पद की शपथ लेने के एक दिन बाद, भारतीय शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती घंटी बजते ही नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। मोदी सरकार का तीसरी बार गठन होने के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही रिकॉर्ड तेजी पर खुले हैं। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) के साथ बाजार नए लाइफटाइम हाई पर खुला है। Nifty 23,400 के नए स्तर पर पहुंचा है और सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 77,000 के पार पहुंच गया है। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) पहली बार 50,150 के पार गया है। 
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स लगभग 327 अंकों की तेजी के पास 77,000 के ऊपर ट्रेड रर रहा था। निफ्टी भी 100 अंकों की ज्यादा तेजी के साथ 23,390 के आसपास चल रहा था। बैंक निफ्टी 300 अंकों की तेजी के साथ 50,111 के आसपास ट्रेड कर रहा था।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स (Sensex) ने 76,795 का नया रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स 1618 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ। वहीं  निफ्टी 468 अंक चढ़कर 23,290 पर और निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49,803 पर बंद हुआ था।

Hindi News / National News / Stock Market: मोदी सरकार को बाजार का सलाम, ऑल टाइम हाई पर Sensex और Nifty, तोड़े सारे रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो