साल दर साल यहां बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
वर्ष 2018 में यहां 4.53 लाख पर्यटक यहां पहुंचे थे और यह संख्या वर्ष 2022 तक आते आते सालाना 41.32 लाख तक पहुंच गई। वर्ष 2019 में यहां 27.45 लाख पर्यटक आए थे। कोरोना काल यानी 2020 में यहां 12.81 लाख पहुंचे जबकि 2021 में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 34.29 लाख तक पहुंच गई थी।
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2010 में नर्मदा जिले के केवडीया मे स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने की घोषणा की थी। वर्ष 2018 में स्टेचू ऑफ यूनिटी बनने के बाद से लेकर अबतक यहां 26 नए प्रोजेक्ट बनाए जा चुके हैं। केवडीया अब एकता नगर भी बन चुका है।
यहां इतने प्रोजक्ट का कर सकते हैं दौरा
– विश्व वन
– एकता नर्सरी
– बटरफ्लाइ गार्डन
– एकता ऑडिटोरियम
– रिवर राफ्टिंग
– केकट्स गार्डन
– आरोग्य वन
– जंगल सफारी
– एकता क्रूज़ बोट
– एकता मोल
– चिल्ड्रन पार्क
– ई-बस सर्विस
– नर्मदा आरती
– SOU साउंड & लाइट शो
इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है अभी काम
– गोल्फ कार्ट्स
– पब्लिक बाईक शेयरिंग
– पर्यटक केंद्र
– कमलम पार्क
– वॉक वे
– 50 बेड की सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
– सहकार भवन
ऐसे पहुंचा जा सकता है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
आइए अब अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने जाने की इच्छा हो रही हो तो हम आपको वहां जाने का तरीका बता देते हैं। यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले बड़ोदरा पहुंचना होगा। आप बड़ोदरा पहुंचने के लिए हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल मार्ग में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। यहां से आपको सड़क मार्ग के जरिए केवडीया (अब एकता नगर) पहुंचना होगा। एकता नगर पहुंचने के बाद आपको साधु आइलैंड तक आना होगा। यहां से साधु आइलैंड तक 3.5 किमी तक लंबा राजमार्ग भी बनाया गया है। इसके बाद मेन रोड से स्टैच्यू तक 320 मीटर लंबा ब्रिज लिंक भी बना हुआ है।
यहां से बुक करा सकते हैं टिकट
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आप पहले से https://www.soutickets.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. पर्यटन स्थल खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है। यह सोमवार को बंद रहता है।Sardar Vallabbhai Patel Jyanti: वल्लभभाई पटेल को किसने दी थी ‘लौहपुरुष’ और ‘सरदार’ की उपाधि