सितंबर तक प्राचीर का काम भी हो जाएगा पूरा
नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) ने बताया कि जून के बाद सिर्फ मंदिर की प्राचीर का काम बचेगा। इसे भी सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर का काम सबसे चुनौतीपूर्ण है। इस मंदिर की ऊंचाई 161 फीट के करीब होगी इसलिए इसकी विमानन सुरक्षा के लिए जांच की जा रही है। अप्रैल 2024 में मंदिर प्रशासन ने राम मंदिर का निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कारीगरों की संख्या बढ़ाकर 4 हजार कर दिया था। इससे पूर्व यहां 3500 मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे।जयपुर में तैयार की जा रही मूर्तियां
ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में लगने वाली मूर्तियां जयपुर में तैयार (Idols for Sri Ram Mandir prepare in Jaipur) हो रही हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में इनका अंतिम निरीक्षण किया जाएगा। मंंदिर परिसर में कुंड के लिए खुदाई शुरू हो गई है। मंदिर के संग्रहालय में 85 भित्ति चित्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 60 भित्ति चित्रों पर काम शुरू हो चुका है और 21 भित्ति चित्रों का काम पूरा हो चुका है।यह भी पढ़ें – अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक की 74 वर्ष की अवस्था में देहांत, सीएम योगी ने जताया दुख