PM क्यों नहीं जाते मणिपुर?
सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में अकेले जम्मू क्षेत्र में 11 आतंकी हमले (11 Terrorist Attack in Jammu and Kashmir in a month) हुए हैं। यह घटनाएं सरकार के ‘जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है’ के दावे का मजाक उड़ा रही हैं। इसी तरह पीएम पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं लेकिन वह मणिपुर जाने और हालात को सामान्य करने की पहल से इनकार करते नजर आ रहे हैं।
‘किसानों-युवाओं के साथ रोज हो रहा है अन्याय’
सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों और युवाओं की मांगों को बजट में नजरअंदाज किया गया है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व के बीच भ्रम की स्थिति है क्योंकि देशभर में करोड़ों परिवार बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) और महंगाई (Inflation) से तबाह हो गए हैं। पेपर लीक होने से लाखों युवाओं का विश्वास नष्ट हो गया है। एनसीईआरटी, यूजीसी और यूपीएससी जैसे संवैधानिक निकायों का पेशेवर चरित्र और स्वायत्तता पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
NDA सरकार का जनगणना कराने का इरादा नहीं
सोनिया ने कहा कि 2021 से पेंडिंग जनगणना को कराने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। इसकी वजह से हमें देश की जनसंख्या, विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की संख्या के बारे में मालूम नहीं चल रहा है। इसके चलते हमारे करीब 12 करोड़ नागरिक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ से वंचित हैं।
नहीं लिया सबक, डराने-बांटने का काम जारी
सोनिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के झटके से मोदी सरकार सबक लेगी लेकिन वे समुदायों को बांटने, डराने और दुश्मनी का माहौल फैलाने की अपनी नीति पर कायम है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सही समय पर हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस खुद को सांस्कृतिक संगठन कहता है लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि यह भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक आधार है।