Car Challan : ड्राइविंग के दौरान स्मोकिंग करना पड़ेगा महंगा, जानें क्या हैं नियम
Car Challan : अगर आपको भी कार ड्राइव करते-करते स्मोकिंग की आदत है तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इस पर आपको भारी चालान का भुगतान करना पड़ सकता है।
Car Challan : कार में सीट बेल्ट न लगाना, ओवरस्पीड में गाड़ी चलाना, हेलमेट न लगाना, शराब पीकर ड्राइव करना, यह सब इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार दंडनीय अपराध है और इसके लिए आपका चालान हो सकता है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या सिगरेट पीते हुए कार चलाने पर भी किसी तरह का जुर्माना लगता है। आइए जानते नियम क्या कहतें हैं।
कार चलाते वक्त आपको ट्रैफिक नियमों को मानना होता है, साथ ही खड़ी हुई कार को लेकर भी आपको कई तरह के नियमों का पालन करना होता है। कई नियम और कायदे ऐसे होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं होता है। ऐसा ही एक नियम स्मोकिंग से जुड़ा हुआ है, जी हां, अगर आप कार में बैठकर स्मोकिंग करते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।
क्या कहता है मोटर व्हीकल एक्ट?
दरअसल, पब्लिक प्लेस में धूम्रपान करना या शराब पीना कानूनन अपराध है। ऐसे में आपका अपना वाहन जब सड़क पर होता है तो इसे भी सार्वजनिक स्थान के तौर पर लिया जाता है। अब अगर आप कार में बैठकर धूम्रपान करते हुए पाए जाते हैं तो पुलिस आपका चालान काट देगी और आप इस पर अपनी कोई सफाई भी पेश नहीं कर पाएंगे। इसलिए कार के अंदर बैठकर शराब पीने के साथ कार में बैठकर सिगरेट पीना भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा DMVR 86.1(5)/177 के तहत कानूनन जुर्म है।
कितनी राशि तक होगा जुर्माना
कार या फिर पब्लिक प्लेस पर बैठकर स्मोकिंग करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 86.1(5)/177 के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 300 रुपये तक का चालान हो सकता है। यह नियम सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान को रोकने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक रूप से शराब पीने को लेकर पुलिस आपका 500 रुपये तक का चालान बन सकता है।
CNG या LPG वाहन में स्मोकिंग से हो सकता है खतरा
अगर आपके पास CNG या फिर LPG वाले वाहन है तो आपको इसमें बैठकर स्मोकिंग से पूरी तरह से बचना चाहिए। ऐसा करना आपकी जेब से ज्यादा आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। इससे गैस वाले वाहनों में आग लगने का खतरा होता है जिससे आपके साथ भयानक हादसा हो सकता है। अगर गाड़ी में गैस लीक की शिकायत का आपको पता नहीं है तो स्मोकिंग करने पर यह तुरंत आग पकड़ सकती है और आपकी जान जा सकती है।