आईआरएसई के 1990 बैच के अधिकारी सिंह को प्रमुख रेलों और राजमार्ग अवसंरचना के विकास के क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव है। वे पूर्व में वर्ष 2016-2019 तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के बोर्ड में सदस्य (परियोजना) व एनएचएआई में निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।
उन्हें नई लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, सुरंगों, एलिवेटेड कॉरिडोर, अत्याधुनिक पुलों, राष्ट्रीय राजमार्गों, एक्सप्रेस-वे, तटीय राजमार्गों, लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्रों में प्रमुख अवसंरचना निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। सिंह को ईपीसी, पीपीपी, ओएमटी और एचएएम मॉडल में परियोजना क्रियान्वयन की सभी प्रचलित पद्धतियों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। विभिन्न पदों पर काम करते हुए उन्होंने परिसंपत्ति मुद्रीकरण, इनवीआईटी, विनिवेश, निधि एकत्रण, अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं का विपणन और विदेशी निवेश आकर्षित करने जैसी उपलब्धियां हासिल की हैं।