वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन भिवानी गाड़ी चला रहा है,जबकि प्रियवर्त फौजी ड्राईवर सीट के पास ही बैठा है। फौजी ने दोनों हाथों में गन उठाई हुई हैं। इसी के साथ तीन बदमाश गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठे हैं। इनमें कपिल पंडित, अंकित सिरसा और दीपक मुंडी शामिल हैं। सभी बदमाश जिस कदर मस्ती में घूम रहे हैं, उसे देख कर लगता है कि इन्हें कानून का जरा भी डर नहीं है।
शूटरों में सबसे छोटे अंकित सिरसा का फोन स्कैन होने के बाद हत्या का जश्न मनाते हुए दो वीडियो सामने आए। वीडियो उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए थे, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। 18 वर्षीय अंकित सिरसा को कल रात दिल्ली के एक बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि वह भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने उसे हत्या का मुख्य शूटर बताया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अंकित सिरसा ने गायक सिद्धू मूसेवाला के बहुत करीब जाकर उन पर छह गोलियां चलाईं थी। उसेक सहयोगी सचिन भिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें, मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए। सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों में से अधिकतर गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था और उसने हत्या का मास्टरमाइंड होने की बात भी स्वीकार की है।
वहीं, बिश्नोई गिरोह के सदस्य कनाडा के गोल्डी बराड़ ने पंजाबी गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने कहा कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी। पुलिस ने कहा कि मूसेवाला के प्रबंधक शगनप्रीत का नाम मिड्दुखेड़ा की हत्या में आया था।