आरोपी हत्यारा आफताब पूछताछ के दौरान वह पहले ही कबूल कर चुका है कि श्रद्धा के शरीर के टूकड़े आरी से किए थे। आरोपी ने नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट में भी श्रद्धा के शरीर को आरी से काटने की बात कबूली है।
श्रद्धा और आरोपी हत्यारे आफताब की 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों दिल्ली आए थे और छतरपुर इलाके में रहने लगे। पिछले साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। वहीं फिर 18 दिनों के अंदर उसने उसके शरीर के टूकड़ो को जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अमरीकी क्राइम शो ‘डेक्सटर’ से प्रेरित था, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दोहरी जिंदगी जीता है।