आफताब का अनुरोध, वकील मुझसे बात करे साकेत कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि, अदालत को आफताब पूनावाला से ईमेल के जरिए सूचना मिली कि जमानत याचिका गलती से दाखिल कर दी गई है। हालांकि, जब कोर्ट ने उससे पूछा कि, क्या जमानत याचिका लंबित होनी चाहिए, तो आफताब ने कहा, मैं चाहूंगा कि वकील मुझसे बात करे और फिर जमानत याचिका वापस ले लें।
22 दिसंबर को होगी बेल रिट की सुनवाई आफताब के इस बयान के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि, तब तक जमानत याचिका लंबित रहेगी और जब आरोपी वकील से मिल लेगा, तभी यह फैसला होगा कि जमानत याचिका पेश की जाएगी या नहीं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है।
आफताब से मिलने 19 दिसंबर को तिहाड़ जेल जाएंगे वकील आफताब के वकील एमएस खान ने बताया कि, वह 19 दिसंबर को उससे मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे। 15 दिसंबर को बेल याचिका दायर की थी। उसके बाद 16 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस ने कह दिया कि डीएनए मैच हो गया है। कल कुछ डॉक्यूमेंट्स फाइल करने थे, इसलिए आज सुनवाई हुई।
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता उधर दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को फॉरेंसिक साइंसेज लैब ने पुलिस को सौंपी। जिसमें श्रद्धा की हड्डियों का मिलान पिता के डीएनए से हो गया है।