scriptShootout: बिहार और UP पुलिस ने हरियाणा में मार गिराया गैंगस्टर, दो लाख रुपए का था इनाम घोषित | Shootout Bihar and UP police killed gangster saroj rai in Haryana | Patrika News
राष्ट्रीय

Shootout: बिहार और UP पुलिस ने हरियाणा में मार गिराया गैंगस्टर, दो लाख रुपए का था इनाम घोषित

Shootout: गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में मुठभेड़ में 2 लाख रुपये के इनामी बिहार के गैंगस्टर को मार गिराया गया।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 02:22 pm

Anish Shekhar

बिहार के एक गैंगस्टर, जिस पर गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये का इनाम था, को गुरुग्राम में बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा रोके जाने के बाद मुठभेड़ में मार गिराया गया।

2 लाख रुपये का था इनाम

पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर की पहचान सरोज राय के रूप में हुई है, जो बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) के अनुसार, “गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में मुठभेड़ में 2 लाख रुपये के इनामी बिहार के गैंगस्टर को मार गिराया गया।” एसीपी दहिया ने कहा, “मुठभेड़ में 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में बिहार एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया।” मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

JDU विधायक से मांगी थी रंगदारी

गोलीबारी में बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि राय 32 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था, और उसके साथी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं जो भागने में सफल रहा। राय अपने आपराधिक कारनामों के लिए जाना जाता था, जिसमें जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगना भी शामिल था। इससे पहले, उसने 2014 में एक ड्रग डीलर की हत्या कर दी थी, ताकि वह रंगदारी न चुका सके। उसकी मौत संगठित अपराध पर लगाम लगाने में कानून प्रवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है।

Hindi News / National News / Shootout: बिहार और UP पुलिस ने हरियाणा में मार गिराया गैंगस्टर, दो लाख रुपए का था इनाम घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो