scriptShare Market: सेंसेक्स का बूम-बूम! IT शेयरों में आई गजब की तेजी, निफ्टी में इन्हें हुआ नुकसान | Share Market Sensex booms! IT stocks rise sharply stocks suffer losses in Nifty | Patrika News
राष्ट्रीय

Share Market: सेंसेक्स का बूम-बूम! IT शेयरों में आई गजब की तेजी, निफ्टी में इन्हें हुआ नुकसान

Share Bazar: सेंसेक्स 379.66 अंक बढ़कर 76,986.23 पर और निफ्टी 118.00 अंक या बढ़कर 23,441.00 पर पहुंच गया।

नई दिल्लीJun 13, 2024 / 11:06 am

Anish Shekhar

Share Market: आज (13 जून) भारतीय शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले। सेंसेक्स 379.66 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 76,986.23 पर और निफ्टी 118.00 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 23,441.00 पर पहुंच गया। करीब 2123 शेयरों में तेजी, 346 शेयरों में गिरावट और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में नेस्ले, डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और एलटीआईमाइंडट्री शामिल हैं। निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान एचयूएल, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।

आईटी शेयरों में आज बड़ी तेजी आई

आईटी कंपनियां, जो अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से प्राप्त करती हैं, आज 1.1% उछलीं, क्योंकि मई में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतें अप्रत्याशित रूप से अपरिवर्तित रहीं, जबकि कोर कीमतें पिछले तीन वर्षों में सबसे धीमी वार्षिक गति से बढ़ीं।
यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि मुद्रास्फीति अभी भी बहुत अधिक है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के मुताबिक दरें स्थिर रखीं। इसके कारण घरेलू दर संवेदनशील वित्तीय कंपनियों में भी 0.6% की बढ़ोतरी हुई, जिसमें एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में करीब 3% की बढ़ोतरी हुई।

Hindi News / National News / Share Market: सेंसेक्स का बूम-बूम! IT शेयरों में आई गजब की तेजी, निफ्टी में इन्हें हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो