30 जनवरी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
14 फरवरी : गलवान घाटी में शहीद हुए 41 जवानों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है।
23 मार्च : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को इस दिन ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी।
21 अक्टूबर : पुलिस शहीद दिवस या पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
24 नवंबर : गुरु तेगबहादुर की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है, उन्हें सन 1674 में औरंगजेब ने मृत्युदंड दिया था।
बापू चलते सीना ताने शान से
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के। सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सौंप दी हमें आजादी, जनजन है जिसका आभारी।
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है। खादी मेरी शान है,
कर्म ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास। मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं।। कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।।
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन।।