लोगों की सेवा करना मकसद है
पीडीपी में शामिल होने के बाद सैयद सलीम गिलानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों की सेवा करना ही उनका मकसद है चाहे वो अलगाववादी नेता के तौर पर करें या फिर मुख्यधारा की राजनीति में आकर करें। बता दें कि सैयद सलीम गिलानी पहले मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली पार्टी ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्य थे। अब उन्होनें पीडीपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि जिन कश्मीर के लोगों के मुद्दों के लिए वो अलगाववादी नेता के तौर पर लड़ रहे थे वे ही मुद्दे इस समय मुख्यधारा राजनीति में हावी है। इसलिए उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति में आने का फैसला लिया है।
ये बोलीं महबूबा मुफ्ती
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी सत्ता के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है, पीडीपी जम्मू कश्मीर के लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए लड़ रही है। सैयद गिलानी को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये वो नेता है जिनके पास कश्मीर के लोगों का एक विजन है। दरअसल माना जा रहा है कि सैयद सलीम गिलानी के आने के बाद पीडीपी को मजबूती मिलेगी।