scriptPM Modi पर संजय राउत के तीखे वार, फिल्म देखने का समय है लेकिन… | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi पर संजय राउत के तीखे वार, फिल्म देखने का समय है लेकिन…

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास फिल्म देखने का समय है, लेकिन जब अडानी अभियोग मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जाता है तो उनकी सरकार भाग जाती है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 03:00 pm

Devika Chatraj

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास फिल्म देखने का समय है, लेकिन जब अडानी अभियोग मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जाता है तो उनकी सरकार भाग जाती है। किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा के पास दिल्ली की सीमाओं पर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के पास उनसे बात करने का समय नहीं है।

राउत का भाजपा पर हल्ला बोल

राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन पर भारी जनादेश मिलने के बावजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अंतिम रूप नहीं देने के लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों के 10 दिन बाद भी महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन से संपर्क नहीं किया है। साथ ही राउत कहते हैं की एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। कोई मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है? दिल्ली में सीबीआई, पुलिस, रॉ और इंटेलिजेंस है।

महाराष्ट्र में चल रहा खेल

महाराष्ट्र में खेल चल रहा है। 10 दिन हो गए हैं। उनके (महायुति) पास प्रचंड बहुमत है, लेकिन फिर भी वे अब तक मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं कर पाए हैं। वे अब तक राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने नहीं गए हैं और राजभवन ने भी उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। मुख्यमंत्री का नाम अब तक तय नहीं हुआ है। यह कौन कर रहा है? यह सब दिल्ली का खेल है।

Hindi News / National News / PM Modi पर संजय राउत के तीखे वार, फिल्म देखने का समय है लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो