लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल का नाम शामिल है। वह इंडो-ब्रिटिश मूल के हैं। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला को भी लिस्ट में जगह मिली है। लिस्ट में अमरीका में लोन प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर जिगर शाह का भी नाम है। उनका जन्म गुजरात के मोडासा में हुआ था।
भारतीय मूल के बंगा और आसमां खान
बिजनेसमैन अजय बंगा ने भी टाइम्स की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह बनाई है। वह वल्र्ड बैंक के अध्यक्ष हैं। उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। लिस्ट में मशहूर शेफ आसमां खान का नाम भी है। कोलकाता में जन्मीं आसमां लंदन के रेस्तरां दार्जिलिंग एक्सप्रेस की मालिक हैं।
प्रियंवदा नटराजन
प्रियंवदा नटराजन को भी लिस्ट में जगह मिली है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मीं प्रियंवदा नटराजन अमरीका की येल यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स की प्रोफेसर हैं। उन्हें ब्लैक होल पर शोध के लिए पहचाना जाता है।