ठाणे से किया गिरफ्तार
सैफ पर हुए हमले के बाद से ही मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश में थी। सीसीटीवी फुटेज से उसकी तस्वीर भी सामने आ गई थी, लेकिन अब पुलिस को मोहम्मद को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोहम्मद को ठाणे (Thane) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ठाणे में Ricky’s बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था। पुलिस ने उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया है। बचने के लिए बताया झूठा नाम, हमले की बात स्वीकारी
मोहम्मद ने अपना झूठा नाम ‘विजय दास’ बताया। ऐसा उसने पुलिस से बचने के लिए किया। मुंबई पुलिस अब मोहम्मद को बांद्रा लाएगी, जहाँ उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। हालांकि पकड़े जाने के बाद मोहम्मद ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही सैफ और करीना के घर में घुसकर सैफ पर हमला किया था। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मोहम्मद बांग्लादेश से है और वह करीब 6 महीने पहले ही मुंबई आया है।