सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन!
डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन फ़िलहाल हम जांच कर रहे हैं। इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है। हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं। कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी।5 से 6 महीने पहले आया था मुंबई
डीसीपी गेडाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया। वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। वह यहीं रुका था। कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने दबोचा
अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
आपको बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी हुई थी।Hindi News / National News / Saif Ali Khan Attack: बांग्लादेशी निकला सैफ अली खान पर हमले का आरोपी! सैफ पर हमले के आरोपी पर मुंबई पुलिस का खुलासा